मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
रेसिडेंसी एरिया - इंदौर
सहायक प्रबंधक परीक्षा 2021
ऑनलाइन परीक्षा तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
24.10.2001 15.08.2021
महत्वपूर्ण
1.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक प्रबंधक के कुल 63 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं इन पदों के लिए शैक्षणिक अहर्ता निम्नानुसार है :-
शैक्षणिक अर्हता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लोक स्वास्थ्य प्रबंधन अथवा अस्पताल प्रबंधन / प्रशासन / सामग्री प्रबंधन विषय में स्नातकोत्तर उपाधि / स्नातकोत्तर पत्रोंपाधि I |
रोजगार पंजीयन अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है I |
अधिमान्यता 1. सामग्री प्रबंधन / वित्त एवं लेखा प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि / पत्रोंपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को अधिमान दिया जावेगा I 2. 100 या इससे अधिक बिस्तर वाले चिकित्सालय में प्रशासन का 02 या इससे अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले अभ्यार्थियों सेवा के पूर्व कर्मियों को अधिमान दिया जाएगा I |
अधिमान्यता के संदर्भ में स्पष्टीकरण अंतिम चयन के स्तर पर समान अंकों की स्थिति में अधिमान्य अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी I |
2. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे आवेदन पत्र दिनांक 16.07.2021 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 15.08.2021 (रात्रि 12:00 बजे) तक www.mponline.gov.in, www.mppsccdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर भरे जा सकते हैं I
आवेदन ऑनलाइन आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें ऑनलाइन आवेदन पत्रों में दिनांक
21.07.2021 से दिनांक 17.08.2021 तक त्रुटिसुधार किया जा सकेगा I इस हेतु प्रति सुधार सत्र रुपए 50/- त्रुटिसुधार शुल्क दे होगा I आवेदन त्रुटि सुधार हेतु एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं I त्रुटि सुधार अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा तथा श्रेणी / वर्ग परिवर्तन विषय समस्त आवेदन किए जाएंगे तथा आयोग द्वारा इस संदर्भ में आवेदक से कोई पत्र व्यवहार नहीं किया जाएगा I
3.
इस विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर की परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 24.10.2021 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगीI इस परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 10.10. 2021 के उपलब्ध होंगेI परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम यथाशीघ्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in
एवं www.mppsc.com
पर प्रकाशित किया जाएगाI
4. विज्ञापन के संदर्भ में आवश्यक सूचनाएं, परीक्षा का परिणाम केवल आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in
तथा www.mppsc.com
एवं योजना रोजगार और निर्माण समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा साथ ही अभ्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय दिए गए e-mail Address तथा मोबाइल नंबर पर आवश्यक होने परe- mail तथा SMS Alert भी प्रेषित किए जाएंगेI अभ्यर्थी आवश्यक सूचना हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पर भी अपने ईमेल पते तथा मोबाइल नंबर का अवश्य उल्लेख करें तथा अंतिम चयन परिणाम आने तक अपरिवर्तित रखें एवं आयोग की वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहेI
5. आयोग की परीक्षा और चयन प्रणाली निष्पक्ष एवं पारदर्शी है किसी एक व्यक्ति द्वारा इस प्रणाली को विफल कर किसी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की संभावना नहीं है अतः किसी व्यक्ति द्वारा सीधे या किसी अन्य के माध्यम से लाभ पहुंचाने का दावा किया जाता है तो ऐसा व्यवहारिक रूप से असंभव है ऐसे व्यक्ति के बहकावे में ना आए और उस व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सूचना अविलंब आयोग को दें ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही की जा सके सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगाI
1.
भारत के नागरिकों तथा भारत के संविधान के तहत मान्य अन्य श्रेणियों के आवेदकों से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत निम्नलिखित पद हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं :-
क् |
पद का नाम |
रिक्त पदों की संख्या |
रिक्तियों में से मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों हेतु आरक्षित पदों की संख्या |
रिक्तियों में से मध्य प्रदेश की मूल निवासी दिव्यांगजन हेतु आरक्षित पदों की संख्या |
कुल पदों की संख्या |
|||||||||||
UR |
SC |
ST |
OBC |
EWS |
UR |
SC |
ST |
OBC |
EWS |
OH |
VH |
HH |
MD |
|||
1 |
सहायक प्रबंधक |
17 |
10 |
13 |
17 |
6 |
6 |
663 |
bnc4 |
6 |
2 |
1 |
1 |
1 |
1 |
63 |
Abbreviations: |
UR – Unresserved, SC – Schduled Casle, ST – Scheduled Tribe, OBC – Other Backward Classes EWS – Economically Weaker Sections, OH – Othopedic Handicapped, VH – Visual Handicapperd, HH – Hearing Handicapped, MD – Multiple Disability |
पद का नाम सहायक प्रबंधक |
विभाग का नाम लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग |
श्रेणी राजपत्रित द्वितीय श्रेणी |
पद की स्थिति अस्थाई |
वेतनमान रुपए 15600-39100+5400 ग्रेड पे तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते दे होंगेI नोट - उपरोक्त वेतनमान छठे वेतन आयोग अनुसार हैI सातवें वेतनमान में तस्थानीय वेतनमान दे होगाI |
पद के कर्तव्य अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासनI |
शैक्षणिक अर्हता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लोक स्वास्थ्य प्रबंधन अथवा अस्पताल प्रबंधन/ प्रशासन/ सामग्री प्रबंधन विषय में स्नातकोत्तर उपाधि/ स्नातकोत्तर पत्रोंउपाधिI |
रोजगार पंजीयन अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य हैI |
अधिमान्यता 1.
सामग्री प्रबंधनपत्रउपाधि/ वित्त एवं लेखा प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि/ प्राप्त अभ्यर्थी को अधिमान दिया जावेगाI 2.
100 या इससे अधिक बिस्तरों वाले चिकित्सालय में प्रशासन का 02 या इससे अधिक वर्षों का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों सेना के पूर्व / कर्मियों को अधिमान दिया जाएगाI |
अधिमान्यता के संदर्भ में स्पष्टीकरण अंतिम चयन के स्तर पर समान अंकों की स्थिति में अधिमानी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगीI |
नोट - (1) अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त रहता है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक होना चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति को उत्तर हटाए अर्जित करने वाले अभ्यर्थी विज्ञापित पदों हेतु विचार होने की पात्रता नहीं रखेंगेI
(2) चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 2 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगीI
(3) किसी भी वर्ग में मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यर्थी के अभाव में उसी तरह वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगेI
(4) मध्य प्रदेश के मूलनिवासी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दृष्टिबाधित दिव्यांग दिव्यांग के अभ्यर्थियों को आवेदन तिथि का लाभ होगा अन्य अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय प्रतिपूर्ति का लाभ नहीं होगाI
(5) मध्यप्रदेश के बाहर के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी अपना वर्क लिखेंI
मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम 1961 के अंतर्गत अनहर्ता:-
(1) कोई भी उम्मीदवार जी से महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराधी आशिक के दोषी ठहराया गया हो किसी भी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगाI
परंतु जहां किसी भी उम्मीदवार के विरुद्ध न्यायालय में ऐसे मामले सामने हो तो उनकी नियुक्ति का मामला अपराधिक मामले का अंतिम विनिश्चय होने तक लंबित रखा जाएगा
(2) कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हो किसी से वाया पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगाI
परंतु कोई भी उम्मीदवार जिस जिस की पहले से एक जीवित संतान है तथा आगामी प्रसव 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हो जिसमें जुड़वा या दो से अधिक संतान का जन्म होता है किसी भी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए नीरज नीरज नहीं होगा निहित नहीं होगाI
महत्वपूर्ण :- यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यार्थी की होगी कि वे अपने आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हता और शर्तों को पूरा करते हैं अतः आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर ले और अहर्ता के समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भरे ऑनलाइन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी करने अथवा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करने का अर्थ यह कदापि नहीं होगा कि अभ्यर्थी को आ रहा है मान लिया गया है चयन की किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी की अना अना हर पाए जाने पर उसका आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी अभ्यर्थी का समाप्त की जाएगी नियुक्ति के पश्चात भी यदि सेवाकाल के दौरान किसी भी समय उसकी अनर्ता प्रमाणित होती है तो उसका चयन निरस्त कर सेवा के से पृथक किया जाएगाI
आयु सीमा :-
21
वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किंतु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की होI
आयु संगठन तिथि :-
01.01.2022
अधिवार्षिकी आयु :-
62
वर्ष
चयन प्रक्रिया :-
1. चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में एक प्रश्नपत्र की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगाI परीक्षा की परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम यथाशीघ्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर प्रकाशित होगाI
2.
परीक्षा में प्राप्त अंक के गुणअनुक्रम के आधार पर विभिन्न वर्गों हेतु विज्ञप्ति रिक्तियों के 3 गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु सफल घोषित किया जाएगाI
3.
परीक्षा परिणाम तथा आरक्षण प्रक्रिया :-
(1) अनारक्षित, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु :-
प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों के गुण अनुक्रम के आधार पर संबंधित कार्य हेतु विज्ञापित पदों के 3 गुना तथा समान अंक पाने वाले अभ्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा अभ्यर्थियों का परिणाम परीक्षा परिणाम उसी श्रेणी में घोषित किया जाएगा जो उनकी ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी श्रेणी के रूप में दर्ज हैI
(2)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु :-
मध्यप्रदेश के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आरक्षण प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगाI
(3) अंतिम चयन परिणाम में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का समायोजन:-
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी सामान्य वर्ग की भांति बिना किसी छूट के चयनित होते हैं उन्हें अनारक्षित श्रेणी हेतु विज्ञापित पदों के विरुद्ध चयनित किया जाएगा किंतु यह समायोजन केवल अंतिम चयन परिणाम की स्तर पर होगा ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के स्तर पर नहींI
4.
साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यार्थियों को चयन के लिए माना जाएगा I साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाने के संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा I अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रुप से SMS / आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in
तथा www.mppsc.com
पर सूचित किया जाएगाI
5.
उपरोक्त पदों पर अंतिम चयन प्रतियोगी परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के श्रेणीवार अनुक्रम के आधार पर होगा I
6.
चयन परिणाम प्रकाशित होने के बाद भी यदि कोई कंप्यूटर त्रुटि लिपिकीय त्रुटि ध्यान में आती है तो आयोग को चयन परिणाम सुधारने का अधिकार सुरक्षित है I
(10) फोटो पहचान पत्र :- ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को निम्नांकित में से कोई एक मूल फोटो पहचान - पत्र अभ्यर्थी के पहचान की पुष्टि होने पर ही उसे परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगाI
1. पासपोर्ट
2. मतदाता पहचान पत्र
3. ड्राइविंग लाइसेंस
4. पैन कार्ड
5. आधार कार्ड
6. शासकीय सेवक के मामले में नियोक्ता द्वारा जारी परिचय पत्र
7. बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस की फोटो युक्त पासबुक
8. शैक्षणिक संस्था संस्थान द्वारा अधिकतम 3 वर्ष पूर्व तक जारी परिचय पत्र
9. राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय - पत्र
(11)
आवेदन प्रक्रिया :-
उक्त पद हेतु आवेदन पत्र इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगेI ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हेतु www.mppsc.nic.in का अवलोकन करेंI
Important Useful Link
Apply Online |
|
Official website |
|
Download Notifications |
0 Comments