मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु सहायक कुलसचिव के कुल 13 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र
आमंत्रित किए जाते हैं इन पदों के लिए शैक्षणिक अहर्ता नियम अनुसार हैं
शैक्षणिक अहर्ता
किसी भी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों
ग्रेड/ स्केल के साथ स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर या समकक्ष उपाधि उत्तीर्ण
रोजगार पंजीयन
माननीय उच्च न्यायालय मुख्य पीठ
जबलपुर के दायर याचिका क्रमांक 5096/ 2022 में पारित अंतिम आदेश दिनांक 8/3/ 2022
के अनुपालन
में अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों को रोजगार कार्यालय में पंजीयन से मुक्त रखा गया
है
मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को
जीवित रोजगार पंजीयन आवेदन करते समय आवश्यक नहीं होगा किंतु ऐसे अभ्यर्थियों को
साक्षात्कार के समय मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
मध्यप्रदेश शासन की सेवा में
कार्यरत शासकीय निगम मंडल उपक्रम आयोग बोर्ड विश्वविद्यालय स्वास्थ्य संस्था के
कर्मचारी तथा नगर सैनिक अभ्यर्थियों को विभाग कार्यालय द्वारा जारी अनापत्ति
प्रमाण पत्र को मान्य किया जाएगा उपयुक्त करता अनुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करने पर रोजगार पंजीयन से छूट रहेगी
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन स्वीकार किए
जाएंगे आवेदन पत्र क्रमांक 06/08/ 2022 दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 25/09/ 2022 दोपहर 12:00 बजे www.mponline.gov.in तथा
https://mppsc.mp.gov.in भरे जा सकते हैं
27/8/ 2022 तक सुधार किया जा सकेगा इस हेतु
सुधार सत्र रुपए 50 त्रुटि
सुधार शुल्क दे होगा आवेदक त्रुटि सुधार हेतु एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कि उसकी
सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं त्रुटि सुधार अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार
का परिवर्तन मान्य नहीं होगा तथा श्रेणी वर्क परिवर्तन विषयक समस्त आवेदन अमान्य
किए जाएंगे तथा आयोग द्वारा इस संदर्भ में आवेदक से कोई पत्र व्यवहार नहीं किया जाएगा
इस विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित
पदों हेतु वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की ओएमआर आधारित परीक्षा दिनांक 25 नो 2022 इंदौर भोपाल ग्वालियर एवं जबलपुर
के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम
आयोग की https://mppsc.mp.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है
परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 19 .09.
2022 से
www.mponline.gov.in तथा
https://mppsc.mp.gov.in पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध रहेंगे
विज्ञापन के संदर्भ में आवश्यक
सूचना परीक्षा का परिणाम केवल आयोग की वेबसाइट में https://mppsc.mp.gov.in प्रकाशित किया जाएगा साथ ही
आवश्यक होने पर अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र दिए गए ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर
पर ईमेल से प्रेषित किए जाएंगे आवेदक आवश्यक सूचना हेतु ऑनलाइन आवेदन पर स्थान पर
अपने ईमेल पते तथा मोबाइल नंबर का उल्लेख करें तथा आयोग की वेबसाइट का निरंतर करें
प्रकाशित विज्ञापन में विज्ञापित
पदों हेतु जो शैक्षणिक अनुभव वार्ता एवं विज्ञापनों का आरक्षण की कोई भूमिका नहीं
रहती अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त संबंध में आयोग में प्राप्त
शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा उक्त संबंध में शिकायतकर्ता अभ्यर्थी सीधे
विभाग को अपनी शिकायत अग्रेषित कर सकते हैं
आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया
अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र में आयोग द्वारा सुनिश्चित की गई इसके अतिरिक्त भुगतान
के संबंध में रिफंड हेतु प्राप्त आवेदन स्वीकार योग्य नहीं होंगे अंखियों को
भलीभांति दिए गए निर्देशों का पश्चात ही निर्धारित फीस का भुगतान करें माध्यम से
अधिक भुगतान के लिए जिम्मेदार नहीं है
भारत भारत के नागरिकों तथा भारत के संविधान के तहत मान्य अन्य श्रेणियों के आवेदकों से उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत निम्नलिखित पद हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं
fill the form here फॉर्म
यहाँ से भरे |
|
Apply online |
|
Official website |
|
Download Notification |
2 पद का विवरण
पद का नाम
सहायक कुलसचिव
विभाग का नाम
उच्च शिक्षा विभाग
श्रेणी
राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
पद स्थिति
अस्थाइ
वेतनमान रुपए 15600-
39100+ 5400 ग्रेट तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर
प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते होंगे
नोट - उपयुक्त वेतनमान छठे वेतन आयोग अनुसार है सातवें वेतनमान में स्थानी वेतनमान दे होगा
पद के कर्तव्य विश्वविद्यालय से संबंधित प्रशासनिक कार्य
1.
तीन
शैक्षणिक अहर्ता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों ग्रेड स्केल के साथ स्नातक
स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष उपाधि उत्तीर्ण
2.
अभ्यार्थी
के आज उपयोग बताएं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक होना चाहिए आवेदन करने की
अंतिम तिथि के बाद किसी भी तिथि को उक्त हटाए अर्जित करने वाले अभ्यार्थी
विज्ञापित पदों हेतु विचारित होने की पात्रता नहीं रखेंगे
3.
शासन
द्वारा पदों की संख्या का पुनरीक्षण करने पर इस पद संख्या में परिवर्तन किया जा
सकता है पदों की संख्या में वृद्धि लिखित परीक्षा के परिणाम के पूर्व तक की जा
सकेगी बड़े हुए पदों हेतु अतिरिक्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे पदों की
संख्या में कमीशन के किसी भी स्तर पर की जा सकेगी
4.
चयनित
अभ्यर्थी की नियुक्ति 2 वर्ष की
परिवीक्षा पर की जाएगी
5.
किसी भी
वर्ग में मध्यप्रदेश के मूल निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित पद उपयुक्त महिला
अभ्यर्थी के अभाव में उसी वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे
6.
अनुसूचित
जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
तथा दिव्यांग सनसिटी हेतु आरक्षित पद केवल मध्यप्रदेश के मूलनिवासी अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा
दिव्यांग हेतु आरक्षित है अन्य प्रदेशों के मूल निवासी अभ्यार्थी जो अपने मूल
निवास के राज्य में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से
कमजोर दिव्यांग के रूप में मात्र नहीं है उन्हें आरक्षित पद हेतु विचार किया जाएगा
अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा कि वेट क्रीमी
लेयर में नहीं आते हैं
7. मध्य प्रदेश के मूलनिवासी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर तथा दिव्यांशु श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन तथा परीक्षा शुल्क में छूट तथा यात्रा प्रति पूर्ण का लाभ दें होगा
0 Comments