कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

विज्ञापन

 मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन क्रमांक 2-10/2012/7/4 दिनांक 4 मार्च 2014 द्वारा लोक सेवा प्रबंधन के प्रभारी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर कार्यालय हेतु जीरो एक पद अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रत्येक के लिए 01 कुल 06 पद तहसील कार्यालय प्रत्येक के लिए 01 कुल 11 पद सहायक से डाटा एंट्री ऑपरेटर की संविदा आधार पर पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है उक्त पदों में से अनुरागी अधिकारी कार्यालयों/ तहसील कार्यालयों में रिक्त संविदा पदों की पूर्ति करने हेतु अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं-

Applications Start Date-24/11/2020

Applications Close Date-14/12/2020

 

 संविदा पदों का विवरण

 

क्रमांक

संविदा पद का नाम

मानदेय राशि

स्वीकृत पद संख्या

1

कार्यालय सहायक से डाटा एंट्री ऑपरेटर

22770

06

 

 आरक्षण तालिका

 

वर्ग वार पद

वर्ग

पदों की संख्या

ओपन

महिला

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

अनारक्षित

03

02

01

अनुसूचित जाति

02

01

01

अनुसूचित जनजाति

01

01

-

 अन्य पिछड़ा वर्ग

00

-

-

 योग

06

04

02

1.   तालिका में दर्शक पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 14/12/2020 शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में आमंत्रित किए जाते हैं

2.    निर्धारित अहर्ता एवं योगदा धारी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा या स्वयं कार्यालयीन समय में अवकाश दिवस छोड़ कर जमा कर सकते हैं समय अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा

3.    संविदा अवधि 1 वर्ष के लिए होगी नियुक्ति के पश्चात नियुक्ति व्यक्ति का वार्षिक कार्य मूल्यांकन उपयुक्त होने पर नियुक्ति में एक-एक वर्ष की वृद्धि की जा सकेगी

4.   शैक्षणिक योग्यताएं

1 कार्यालयीन कार्य को हिंदी में  टाइपिंग करने की क्षमता

डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी

3   दस्तावेजों की स्कैनिंग

एमएस ऑफिस तथा डेटाबेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने की जानकारी

5   शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा उत्तर गढ़ होना चाहिए

6 प्रशासन विभाग द्वारा निम्नांकित संस्थाओं में से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया होना चाहिए

5.            उम्मीदवार मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, नियुक्ति हेतु उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग निशक्तजन एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में शासकीय नियम अनुसार 5 वर्ष की छूट देते हुए आयु 45 वर्ष रहेगी

6.           नियुक्ति की प्रक्रिया-

 आवेदक द्वारा दी गई संपूर्ण आरती अनुसार कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी से प्राप्त स्कोर कार्ड के माध्यम से मेरिट सूची बनाई जाएगी छतरपुर जिले की वेबसाइट www.chhatarpur.mp.gov.in  पर समस्त जानकारी देख सकते हैं

Some Important  Useful Link

Download Form

Click Here

Official website

Click Here

Download Notifications

Click Here