अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार
 इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक और कंप्यूटर साइंस में BE/BTECH  या समकक्ष डिग्री धारक विज्ञान/ अभियंता एससीबी भर्ती 2019

 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो बड़े पैमाने पर सामाजिक विकास के लिए तथा अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली उपग्रह को डिजाइन एवं विकसित करने की क्षमता का स्वदेशी विकास करके आत्मनिर्भरता प्राप्त करती हुई राष्ट्र की सेवा के लिए अंतरिक्ष विज्ञान एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग में कार्यरत है
2 इसरो के केंद्रों समूह का राजपत्रित पद एवं स्वायत्त निकाय समूह राजपत्रित पद में वेतन मैट्रिक्स के स्तर 10 में वैज्ञानिक अभियंता एससी की निम्नलिखित कृतियों हेतु प्रतिभावान योग्यता धारियों से निम्नांकित के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

पदुकोण संख्या
  पद का नाम
 रिक्त पदों की संख्या
 विकलांग व्यक्तियों की ड्यूटी के लिए आरक्षित रिक्तियां
 शैक्षणिक योग्यता
 BE001
वैज्ञानिक अभियंता एससी इलेक्ट्रॉनिक
 131
10  5-OH 1-VH 4-HH
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष 65% अंकों के साथ रेट होना चाहिए
BE002
वैज्ञानिक अभियंता एसी  मैकेनिकल
135
7 1-OH 1-OH 3-HH 2VH
BE003
विज्ञानिक अभियंता एससी कंप्यूटर रसायन
 58
14 4OH 2-OH-5-VH3HH
BE008
वैज्ञानिक अभियंता एससी इलेक्ट्रॉनिक स्वायत्त निकाय
 03
--

आयु सीमा- 04-11- 2019 को 35 वर्ष जोधपुर सैनिक और विकलांग व्यक्ति पीडब्ल्यूडी भारत सरकार के आदेश अनुसार आयु सीमा में छूट के लिए हकदार हैं
4 आवेदन की विधि- ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदन इस  की वेबसाइट पर 15- 10- 2019 से 04-11- 2019 के बीच उपलब्ध रहेगा आवेदन केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे राष्ट्रीय गर्दी सेवा एनसीएस बॉर्डर के तहत पंजीकृत तथा शर्तें पूरी करने वाले अभ्यर्थी निर्दिष्ट आवेदन प्रक्रिया हेतु आवेदन कर सकते हैं आवेदन ही शिकार है पंजीकरण के पश्चात आवेदकों को ऑनलाइन पंजीयन संख्या प्रदान की जाएंगी जिससे भविष्य में संदर्भ के लिए संभाल कर रखा जाना चाहिए ईमेल आईडी आवेदन में अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 04-11- 2019 है
5 अनापत्ति प्रमाण पत्र- ऐसे अभ्यर्थी जो पहले से ही केंद्र राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों या स्वायत्त निकायों में कार्यरत हैं उनको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित नियोक्ता से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य भेजना होगा जिसके पीछे पंजीकरण संख्या तथा पद संख्या को दर्शाते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईसीआरबी इसरो मुख्यालय अंतरिक्ष भवन रोड बेंगलुरु 560094 को 2 हफ्ते के अंदर और किसी भी स्थिति में भेजना होगा 
6 आवेदन शुल्क- प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹100 होगा जो विद्यार्थी पद कोड संख्या  भरने के लिए इच्छुक हैं उन्हें अलग से आवेदन शुल्क भरना होगा अभ्यार्थी इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन या नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं आवेदन ऑनलाइन जमा करने के पश्चात अभ्यार्थी कालिया भुगतान की अंतिम तारीख 06- 11- 2019 आवेदन कर सकते हैं कल किसी भी अपेक्षित निलंबित या असफल लेनदेन की समस्या से बचने हेतु भारतीयों को जीरो 03-11- 2019 से पूर्व ही भुगतान पूरा करने की सलाह दी जाती है ऑनलाइन भुगतान करने वाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि किसी भी निलंबित या असफल लेनदेन के लिए इसरो उत्तरदाई नहीं होगा अभ्यर्थी यदि आवश्यक हो तो अपने बैंक से संपर्क कर आवेदन शुल्क का सफल भुगतान सुनिश्चित करें अभ्यार्थी वैकल्पिक रूप से भुगतान कर सकते हैं इस वेबसाइट पर पेमेंट स्टेटस लिंक से सफल भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है
 नोट- आवेदन शुल्क जमा करना चाहता है आवेदन जमा करने आते हुए दिखाई देगा मौजूद थी  क्लिक कर सकता है
Short Details of Notification
Online Apply
Official website
Download pdf Notification