कार्यालय कलेक्टर जिला उज्जैन मध्य प्रदेश
कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा पदों की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति
 मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के प्रपत्र क्रमांक 12/10/2012 दिनांक 9 अगस्त 2017 द्वारा संभागीय आयुक्त कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार के कार्यालयों के लिए कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा पदों पर नियुक्ति जाना है कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हेतु मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 04-01-2019 मासिक वेतन रुपए 22777 मानदेय पर रखने की स्वीकृति दी गई है यह पद पूर्णता आई स्थाई होंगे तथा किसी भी स्थिति में आगे नियमित नहीं किया जावे नहीं इस हेतु केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो इन पदों हेतु निर्धारित योग्यताएं रखते हैं आवेदन कर सकते हैं आवेदन का प्रारूप एवं शर्तें कार्यालय की वेबसाइट  उज्जैन एनआईसी गवर्नमेंट पर उपलब्ध है जिला अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार कार्यालय एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय हेतु आवेदन पत्र लिए जागेंगे वियत  के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन नहीं किए जाएंगे 

  
क्रमांक
 कार्यालय का नाम

 पदनाम
 वेतनमान
 पदों की श्रृंगार संख्या
 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
Female
Open
Female
Open
1

2
3
4
5
6
7
8
9
1
 अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार कार्यालय
 कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
 ₹22770
02
01
01
01
दिनांक 10 1110 2019 को साईं 5:00 बजे तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे
2
 संभागीय आयुक्त कार्यालय उज्जैन
 कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
 22770
00
01
00
00
 के नाम 1110 2019 को साईं 5:00 बजे तक ऑनलाइन की माध्यम से

 कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा पदों की भर्ती हेतु शर्तें
1 तकनीकी योग्यता- शैक्षणिक योग्यता
1 कार्यालय पत्र एवं कार्यालय कार्य को हिंदी एवं अंग्रेजी में Vk;fiax  करने की विधि की जानकारी
2 डाटा फीडिंग की जानकारी
3 दस्तावेजों की स्कैनिंग
4 एमएस ऑफिस तथा डेटाबेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का 3 साल का अनुभव
 5- योग्यता 12वीं कक्षा
6- 1 वर्ष का यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा कंप्यूटर
7 न्यूनतम तकनीकी योग्यता- विज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक तक सीपीसीटी परीक्षा उचित नियम अनुसार वध होना अनिवार्य है
दिनांक 01-01-2019 को 18 वर्ष से 40 वर्ष तक शासकीय विभाग उपक्रम मंडल में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों एवं एवं अनुसूचित जाति उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी
3- चयन प्रक्रिया
 चयन प्रक्रिया की जावेगी आवेदन दिनांक 27-09 -2019 एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि  11-10- 2019 5:30 बजे तक है आवेदन तिथि की दशा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा के पद के लिए चयन प्रक्रिया की चरण एवं आधार
 मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के परिपत्र दिनांक 18 अगस्त 2017 के अनुसार प्राप्त आवेदन पत्रों को उनके सीपीसीटी स्कोर कार्ड अनुसार विभिन्न वर्ग वर्ग प्रथक प्रथक मेरिट सूची तैयार कर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर आपत्ति प्राप्त करेंगे तत्पश्चात मेरिट सूची अनुसार संयुक्त आदेश जारी किए जाएंगे
 संविदा नियुक्ति एवं शर्तें
 संविदा अवधि
संविदा नियुक्ति ग्रहण करने की तिथि से 1 वर्ष के लिए होगी
2- संविदा नियुक्ति के दौरान दोनों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस समाप्त की जा सके
3 संविदा नियुक्ति के आधार पर नियमितीकरण कोई मांगे दावा नहीं किया जाएगा
 मानदेय परिश्रमिक 
 कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा सेवा के कर्मचारी को मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश दिनांक 4 जनवरी 2019 के अनुसार प्रतिमाह ₹22770 मानदेय होगा
2 समिति के दौरान शासकीय आवास गृह की पात्रता नहीं होगी

 यात्रा भत्ता
यात्रा भत्ते की पात्रता उसी प्रकार होगी ऐसी किसी तृतीय श्रेणी के कर्मचारी को होती है
 अवकाश आकस्मिक अवकाश
 संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को नियमित नियम अनुसार 1 वर्ष में 13 दिन के आकस्मिक अवकाश की पात्रता होगी
 चिकित्सा अवकाश- संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को नियम अनुसार 1 वर्ष में 15 दिन की चिकित्सा अवकाश की पात्रता होगी
 उपरोक्त सभी प्रकार के अवकाश का उपभोग कलेक्टर उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी किया जाएगा बिना अवकाश अवकाश पर रहने अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थिति की अवधि
महत्वपूर्ण जानकारियां
1 नियुक्ति के पश्चात जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र कार पर उपस्थित होने के पश्चात 7 दिन की अवधि में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा
2 संविदा नियुक्ति पर नियुक्ति कर्मचारी की सेवाएं निर्धारित अवधि की पूर्व कलेक्टर द्वारा एक माह के नोटिस पर समाप्त की जा सकेगी
3 संविदा पर नियुक्त कर्मचारी 1 माह का पूर्व नोटिस देकर अथवा एक माह का पारिश्रमिक नगद जमा कर संविदा सेवा से त्यागपत्र दे सकता है
4 संविदा पर नियुक्त कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति निर्देश के कोई भी सूचना जानकारी किसी अन्य व्यक्ति अथवा अन्य किसी विभाग को किसी भी माध्यम से नहीं देगा तक कार्यालय गोपनीयता भंग नहीं करेगा
5 कार्यालय में संविदा अवधि के दौरान संस्थान और किसी भी प्रकार के व्यापार पर प्रतिबंध लागू रहेगा
6 संयुक्त कर्मचारी को समस्त कार्य संपादित करने होंगे
Online Apply start – 28-09-2019
Last Date Apply – 11-10-2019
Online Apply
Official website
Notification pdf Download